Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -23-Sep-2022 शादी के साइड इफेक्ट्स

उन्होंने हमें बहुत समझाया 
दो चार का उदाहरण भी गिनाया 
कहने लगे कि शादी वो लड्डू है 
जो खाये तो पछताये और
जो ना खाये वो भी पछताये 

तो हमने कहा कि 
जब पछताना ही है तो 
शादी कर के पछता लेंगे 
इस तरह हम भी अपना नाम 
शहीदों की सूची में लिखवा लेंगे । 

वो कहने लगे कि वो तो ठीक है 
पर रोज रोज की झिक झिक से 
बहुत परेशान हो जाओगे 
और थोड़े दिनों के बाद किसी
पागलखाने में नजर आओगे । 

हमने कहा कि कोई बात नहीं है 
अभी कौन से ठीक हैं , अभी भी तो 
धन दौलत के पीछे पागल हो रहे हैं 
उनको देखो, जिनकी शादी नहीं हुई है 
वे शराब के प्यालों में खुद को डुबो रहे हैं 

हमने आगे कहा कि अगर शादी करेंगे 
तो शराब के बजाय 
उनकी आंखों से ही पी लेंगे 
इस तरह पैसा भी बचेगा और 
नशे में भी जी लेंगे 

अगर इससे ज्यादा कुछ कर नहीं पाये तो 
दो चार बच्चे तो पैदा कर ही जायेंगे 
देश के विकास में इस तरह से
हम भी योगदान कर ही जायेंगे । 

अंत में वो कहने लगे कि जब 
बरबाद होने की ठान ही ली है 
तो जाओ , ये शौक भी पूरा कर लो 
अभी तो एक वैकेंसी शेष है 
किसी और के आने से जाओ, पहले उसे भर लो 

हमने भी ठान लिया है कि 
जब ओखली में सिर दिया तो मूसल से क्या डरना 
शादी के कितने भी साइड इफेक्ट्स क्यों न हों 
उन सबसे हमें आता है भलीभांति निबटना । 
😄😄😄

श्री हरि 
23.9.22 


   16
9 Comments

Pratikhya Priyadarshini

24-Sep-2022 10:35 PM

Khubsurat 🙏🌺

Reply

Wahhh,,, ha ha ha ha ha ha ha ha, सही है sir,,

Reply

Abhinav ji

24-Sep-2022 07:53 AM

Very nice👍

Reply